शिमला:हिमाचल में हाल ही में हुए उपचुनावों में मिली जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस वीरवार को एकजुट दिखी. मंडी संसदीय सीट से चुनाव जीती सांसद प्रतिभा सिंह(MP Pratibha Singh) ने वीरवार को अपने निवास स्थान हॉली लॉज (holly lodge) में कांग्रेस विधायक और पूर्व विधायकों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन (लंच) का आयोजन किया.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री(Leader of Opposition Mukesh Agnihotri), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर(Congress state president Kuldeep Singh Rathore), पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu)से लेकर कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता लंच पर हॉली लॉज पहुंचे. सभी ने प्रतिभा सिंह को चुनाव में जीत पर बधाई दी. इस लंच डिप्लोमेसी (lunch diplomacy) को लेकर राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा हो रही. इसे हॉली लॉज का शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा. वहीं, लंच डिप्लोमेसी के बहाने कांग्रेस की एकजुटता आने वाले समय के लिए कई अहम संदेश दे रही है.