शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा सिपाही भर्ती के आवेदन पर अलग से कोविड-19 नाम पर सौ रुपए वसूलने जा रही है. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस मुखर हो गई है और सरकार को इस तरह से बेरोजगारों को ना लूटने की नसीहत दी है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार आम लोगों को लूटने पर आमादा हो गई है. एक तरफ सरकार कार्य पर कर ले रही है दूसरी तरफ जनता पर अनावश्यक टैक्स लगाए जा रहे हैं. प्रदेश के बेरोजगार को रोजगार के लिए पुलिस भर्ती में आवेदन करने जा रहे हैं. उन पर सरकार ने कोविड-19 के नाम पर अलग से शुल्क वसूलने के लिए पुलिस विभाग को छूट दे दी है जो कि निंदनीय है.
बेरोजगारों को लूटने का काम कर रही सरकार
राठौर ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह के फैसलों से सरकार को गुरेज करना चाहिए. ऐसे मौके पर जब कोविड-19 के चलते काफी लोग बेरोजगार हो गए हैं और सरकार को उनकी मदद करने चाहिए थी. जबकि सरकार इस तरह से कोविड शुल्क के नाम पर अतिरिक्त पैसे वसूल कर उनको लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध करती है.