शिमला: हिमाचल में हो रहे उपचुनावों को लेकर चुनाव प्रचार थम गया है. ऐसे में कोई जनसभा या प्रचार नहीं किया जा सकता है. वहीं, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ( Chief Minister Jairam Thakur) पर आचार संहिता के उलंघन करने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की है, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर वीरवार को मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) के सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly Constituency) के पंचायत कोयला ओर बस्सी में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कुछ फोटो फुटेज भी भेजी है और कार्रवाई करने की मांग की है.
कांग्रेस विधि विभाग के सचिव प्रणय प्रताप सिंह की ओर से शिकायत दी गई है. उन्होंने इस शिकायत में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं और आचार संहिता लागू होने के बाद भी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसकी बाकायदा फोटो और वीडियो भी है. उन्होंने निर्वाचन आयोग से तुरंत इस पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.