हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Congress 137th Foundation Day: देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी की रही अहम भूमिका: कुलदीप राठौर - rathore on congress foundation day

हिमाचल कांग्रेस ने पार्टी का 137वां स्थापना दिवस (Congress 137th Foundation Day) शिमला स्थित पार्टी कार्यालय राजीव भवन (shimla rajiv bhawan) में मनाया. इस दौरान पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने पार्टी का झंडा फहराया और पार्टी के इतिहार और नेताओं की कुर्बानी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आज भी देश में विपक्ष की भूमिका में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.

Congress 137th Foundation Day
फोटो.

By

Published : Dec 28, 2021, 1:30 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 1:59 PM IST

शिमला:कांग्रेस पार्टी देश भर में आज अपना 137वां स्थापना दिवस (Congress 137th Foundation Day) मना रही. राजधानी शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन (shimla rajiv bhawan) में भी स्थापना दिवस मनाया गया. राजीव भवन शिमला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी ध्वज फहराया. इस दौरान सेवा दल ने राष्ट्रगान गाकर सलामी दी. इसके बाद एक आम सभा का भी आयोजन किया गया.

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (rathore on congress foundation day) ने सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी. साथ ही, पार्टी के इतिहास और नेताओं द्वारा दी गई कुर्बानी पर प्रकाश डाला. पीसीसी चीफ ने कहा कि देश की आजादी और नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की अहम भूमिका रही है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. आज के दिन 28 दिसंबर 1885 को ब्रिटिश राज के दौरान भारतीय सेवा अधिकारी ए ओ ह्यूम ने कांग्रेस पार्टी की नींव रखी थी. जिसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नाम दिया गया था.

वीडियो

उन्होंने कहा कि देश में 1857 की क्रांति इसी पार्टी के बैनर तले लड़ी गई थी. कांग्रेस पार्टी आज भी देश में विपक्ष की भूमिका में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. क्योंकि आज जो लोग सत्ता में हैं. वह देश की एकता अखंडता को तोड़ कर देश को विभाजित करने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से मजबूत हो रही है और आने वाले समय में पार्टी फिर से सत्ता में काबिज होकर देश के विकास को आगे बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें: Himachal weather update: 31 दिसंबर तक प्रदेश में साफ रहेगा मौसम, लेकिन...ठंड का प्रकोप जारी

Last Updated : Dec 28, 2021, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details