हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विश्व पृथ्वी दिवस: शिमला में प्रतियोगिताओं का आयोजन, NSS छात्राओं ने विद्यालय परिसर को किया साफ

शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में हिम कॉस्ट के तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day)मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया (Competition organized in Shimla)गया ,जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता व स्वच्छता कार्यक्रम शामिल रहे.

Competition organized in Shimla's Girls School on World Earth Day
विश्व पृथ्वी दिवस

By

Published : Apr 22, 2022, 3:46 PM IST

शिमला:शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में हिम कॉस्ट के तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day)मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया (Competition organized in Shimla)गया ,जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता व स्वच्छता कार्यक्रम शामिल रहे.प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में गीतांजलि और भावना ने प्रथम स्थान उपेक्षा और कृतिका ने द्वितीय स्थान सुशीला और परिज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कनिष्ठ वर्ग में प्रिया और प्रियांशी ने प्रथम स्थान, गुंजन शर्मा और रिया ने द्वितीय स्थान और प्राची सैजल ने तृतीय स्थान हासिल किया.

कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यभार धर्मवीर कौर प्रवक्ता बायोलॉजी और ममता कश्यप टीजीटी साइंस ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी स्काउट्स एंड गाइड्स एनएसएस की छात्राओं ने प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम में एनसीसी इंचार्ज बनिता शर्मा स्काउट एंड गाइड प्रभारी संधीरा टांडा और एनएसएस इंचार्ज पूनम के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में साफ सफाई का कार्य किया गया. विद्यालय के उप प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण व प्रकृति से संबंधित विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details