शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्र नेताओं के निष्कासन को लेकर (HPU NSUI students Suspension Case) कांग्रेस द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की ओर छात्र नेताओं के निष्कासन को रद्द करने का आग्रह किया. कमेटी में कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशांत कपरेट, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा शामिल थे. करीब आधे घंटे तक वीसी से कांग्रेस नेताओं की वार्ता हुई. जिसमें कांग्रेस नेताओं ने जल्द से जल्द इन तीनों छात्र नेताओं का निष्कासन रद्द करने की मांग की.
कांग्रेस प्रदेश सचिव सुशांत कपरेट ने कहा कि विश्वविद्यालय में होस्टल ओर लाइब्रेरी खुला रखने की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्र नेता वीसी से मिलने गए और उन्हें निष्कासित किया गया है. इस विवाद को सुलझाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की ओर से तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया था और आज विश्वविद्यालय के वीसी सिकंदर कुमार के साथ वार्ता की गई है और उन्होंने निष्कासन रद्द करने का आश्वासन दिया है.