शिमला: प्रदेश के कॉलेज नियमों के मुताबिक 180 दिन के टीचिंग-डे को पूरा नहीं कर रहे हैं. शिक्षण संस्थानों की ओर से अभी तक शिक्षा विभाग को अपना वार्षिक एकेडमिक कैलेंडर ही जारी नहीं किया गया है.
शिक्षा विभाग ने लापरवाही बरतने वाले कॉलेजों पर सख्ती दिखाई है और जल्द से जल्द अपना वार्षिक एकेडमिक कैलेंडर जमा करने के निर्देश जारी किए हैं. यूजीसी गाइडलाइंस के तहत प्रदेश के कई कॉलेजों ने तय समय सीमा से कम कक्षाएं अपने कॉलेजों में लगाई है.
प्रदेश में 43 डिग्री कॉलेज, 7 संस्कृत कॉलेज और 5 जीआईए कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने टीचिंग-डे के मुताबिक पढ़ाई कॉलेजों में नहीं करवाई है. इन कॉलेजों को अपना वार्षिक एकेडमिक कैलेंडर जल्द से जल्द शिक्षा निदेशालय में जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं.