हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्टूडेंट्स के पास कॉलेजों में प्रवेश का एक और मौका, 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन - हिमाचल के कॉलेजों में प्रवेश

हिमाचल के कॉलेजों में प्रवेश लेने के तिथि को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है. अब इस तिथि तक जिन कॉलेजों में सीटें खाली हैं, उन कॉलेजों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं. शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि 15 नवंबर के बाद किसी भी छात्र को कॉलेज में प्रवेश का मौका नहीं दिया जाएगा.

college admission date extended
college admission date extendedcollege admission date extended

By

Published : Nov 5, 2020, 7:59 PM IST

शिमलाःहिमाचलप्रदेश में स्टूडेंट्स को कॉलेजों में प्रवेश लेने का एक और मौका दिया गया है. शिक्षा विभाग ने कॉलेज में दाखिलें की अंतिम तिथि को 15 नवंबर बढ़ा दिया है. अब इस तिथि तक जिन कॉलेजों में सीटें खाली हैं, उन कॉलेजों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं.

कोविड-19 के संकट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है. कॉलेजों में अधिकतर सीटें भी खाली रह गई हैं. ऐसे में विभाग जहां छात्रों को प्रवेश का मौका दे रहा है. बता दें कि यूजीसी की ओर से कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया था, लेकिन प्रदेश शिक्षा विभाग ने इसके बाद भी कॉलेजों में प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाया है, ताकि विद्यार्थियों को प्रवेश का मौका मिल सके.

वीडियो.

गौरतलब है कि इससे पहले भी शिक्षा विभाग ने समय-समय पर तिथि को आगे बढ़ाया गया था. शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने यह स्पष्ट किया है कि 15 नवंबर के बाद किसी भी छात्र को कॉलेज में प्रवेश का मौका नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस हमेशा प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के अपमान का प्रयास करती है : धूमल

ये भी पढ़ें-कोरोना काल के बाद अब विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार : होशियार सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details