शिमलाःहिमाचलप्रदेश में स्टूडेंट्स को कॉलेजों में प्रवेश लेने का एक और मौका दिया गया है. शिक्षा विभाग ने कॉलेज में दाखिलें की अंतिम तिथि को 15 नवंबर बढ़ा दिया है. अब इस तिथि तक जिन कॉलेजों में सीटें खाली हैं, उन कॉलेजों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं.
कोविड-19 के संकट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है. कॉलेजों में अधिकतर सीटें भी खाली रह गई हैं. ऐसे में विभाग जहां छात्रों को प्रवेश का मौका दे रहा है. बता दें कि यूजीसी की ओर से कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया था, लेकिन प्रदेश शिक्षा विभाग ने इसके बाद भी कॉलेजों में प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाया है, ताकि विद्यार्थियों को प्रवेश का मौका मिल सके.