शिमला:हिमाचलप्रदेश में हुई बर्फबारी और बारिश से कई जिले शीतलहर की चपेट में है. प्रदेश में गुरुवार को कई जिलों में ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि कई जिलों में बारिश भी हुई जिसके कारण ठंड में और इजाफा हुआ है. राजधानी में सुबह से हल्की धूप भी खिली है लेकिन लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से तापमान में काफी कमी आई है. मौसम विभाग ने शनिवार से पूरी तरह से मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि गुरुवार को हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. प्रदेश में 30 से 4 दिसम्बर तक मौसम साफ बना रहेगा और धूप खिलने की भी संभावना है जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.
शिमला में आसमान में बादल छाए रहने से ठंड में इजाफा हुआ है लेकिन शनिवार से आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. बता दें कि किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा, शिमला में हुई बर्फबारी से ये जिले शीतलहर की चपेट में है.
ये भी पढ़ें: बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित