शिमला: हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़कड़ाती ठंड की चपेट में है. यहां ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि प्रदेश के कई जिलों में (Cold wave in himachal) तापमान माइनस डिग्री में जा पहुंचा है. जिस कारण यहां लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सड़कों पर कोहरा जमने लगा है. कई क्षेत्रों में तो पेयजल के पाइप भी जम गए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने शुक्रवार को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने के आसार हैं.
वहीं, गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 20.0, बिलासपुर में 19.0, कांगड़ा में 16.6, हमीरपुर में 16.3, नाहन में 16.0, सुंदरनगर में 15.8, चंबा में 13.9, धर्मशाला में 11.9, शिमला में 10.5, कल्पा में 7.0, केलांग में 2.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ.
वहीं, जिला लाहौल स्पीति में वीरवार शाम के समय अचानक बर्फीला तूफान (Snow storm in Lahaul Spiti) चल पड़ा. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी काफी प्रभावित हुई. जिसके बाद लाहौल स्पीति पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी के साथ सभी पर्यटक वाहनों को अटल टनल के माध्यम से सुरक्षित मनाली की ओर भेज दिया. हालांकि प्रशासन ने पहले ही पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह शाम 4 बजे से पहले लाहौल घाटी को छोड़कर वापस मनाली की ओर प्रस्थान करें, लेकिन सोलंगनाला में स्थानीय लोगों के द्वारा चक्का जाम किया गया था. जिसके चलते पर्यटक वाहनों के साथ काफी देर तक फंसे रहे.
ये भी पढ़ें :Snow storm in Lahaul Spiti: सिस्सू में बर्फीला तूफान, हिलने लगे सैलानियों के वाहन, देखें वीडियो