हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शीतलहर की चपेट में पूरा हिमाचल, पहाड़ों से मैदानों तक ठंड का कहर

शिमला में पिछले कुछ दिनों से साफ चल रहा है. सोमवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहा. वहीं, मंगलवार सुबह हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र लाहौल- स्पीति, किन्नौर के इलाके में बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो कुछ क्षेत्र में हिमपात होने की भी संभावना है. इसकी जानकारी मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनमोहन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मौसम साफ रहा. वहीं, आगे आने वाले दिनों में 26 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ ही बना रहेगा.

weather forecast in himachal pradesh
weather forecast in himachal pradesh

By

Published : Dec 22, 2020, 2:30 PM IST

शिमलाः हिमाचल में पिछले काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. दोपहर को धूप खिल रही है वहीं, सुबह शाम ठंड बरकार है. सुबह-शाम सर्दी का सितम लोगों को सता रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और आग का सहारा ले रहे हैं.

ये हाल पूरे प्रदेश का है. ऊपरी इलाकों में वक्त से पहले बर्फबारी और फिर सर्दी की एंट्री के कारण कई इलाके शीत लहर की चपेट में है. बीते दिनों शिमला समेत कई इलाकों में पारा इतना गिरा कि मानो इस बार की ठंड थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही हो. इतनी ठंड के आगे राहत पाने का हर जुगाड़ फेल हो रहा है.

हालांकि, दोपहर के वक्त धूप कुछ राहत लेकर जरूर आती है, लेकिन शिमला की सर्दियों में सुबह और शाम के वक्त ये नाकाफी है. शिमला के रिज मैदान पर दिन निकलने के साथ ही यहां रेहड़ी-खोमचे वाले भी पहुंच जाते हैं. लॉकडाउन की मार झेलने वाले इन लोगों के लिए बढ़ते कोरोना के मामले फिर से नई चुनौती लाए हैं, ऊपर से सर्दी और इम्तिहान ले रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

सोमवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहा. वहीं, मंगलवार सुबह हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र लाहौल- स्पीति, किन्नौर के इलाके में बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो कुछ क्षेत्र में हिमपात होने की भी संभावना है. इसकी जानकारी मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनमोहन सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मौसम साफ रहा. वहीं, आगे आने वाले दिनों में 26 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ ही बना रहेगा. हांलाकि निचले इलाकों में सुबह के समय में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रहेती है इसमें सुधार हो सकता है.

हिमाचल के इन शहरों में न्यूनतम तापमान

  • शिमला 7°c
  • बिलासपुर 3°c
  • चंबा 4°c
  • सुंदरनगर 3°c
  • कुल्लू 5°c
  • हमीरपुर 3°c
  • धर्मशाला 4°c
  • कल्पा 2°c
  • सोलन 4°c
  • ऊना 5°c
  • केलांग -6°c
  • नाहन 8°c

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है सुबह और शाम के समय में काफी ठंड बढ़ गई है, जिससे की काम करने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि सुबह के समय कोहरा होने के कारण ठंड ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन दिन में धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य हो जाता है.

गौरतलब है कि इस बार प्रदेश के ऊपरी इलाकों में नवंबर में ही बर्फबारी हो गई थी. फिर बीते हफ्ते ऊपरी इलाकों में मौसम ने जो करवट ली उसने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details