शिमलाः हिमाचल में पिछले काफी दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. दोपहर को धूप खिल रही है वहीं, सुबह शाम ठंड बरकार है. सुबह-शाम सर्दी का सितम लोगों को सता रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और आग का सहारा ले रहे हैं.
ये हाल पूरे प्रदेश का है. ऊपरी इलाकों में वक्त से पहले बर्फबारी और फिर सर्दी की एंट्री के कारण कई इलाके शीत लहर की चपेट में है. बीते दिनों शिमला समेत कई इलाकों में पारा इतना गिरा कि मानो इस बार की ठंड थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही हो. इतनी ठंड के आगे राहत पाने का हर जुगाड़ फेल हो रहा है.
हालांकि, दोपहर के वक्त धूप कुछ राहत लेकर जरूर आती है, लेकिन शिमला की सर्दियों में सुबह और शाम के वक्त ये नाकाफी है. शिमला के रिज मैदान पर दिन निकलने के साथ ही यहां रेहड़ी-खोमचे वाले भी पहुंच जाते हैं. लॉकडाउन की मार झेलने वाले इन लोगों के लिए बढ़ते कोरोना के मामले फिर से नई चुनौती लाए हैं, ऊपर से सर्दी और इम्तिहान ले रही है.
सोमवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहा. वहीं, मंगलवार सुबह हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र लाहौल- स्पीति, किन्नौर के इलाके में बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो कुछ क्षेत्र में हिमपात होने की भी संभावना है. इसकी जानकारी मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनमोहन सिंह ने दी.