हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में शीतलहर का सितम जारी, कई जगहों पर माइनस में लुढ़का तापमान

हिमाचल में ठंड का प्रकोप जारी है. सुबह और शाम के समय तो यहां तामपान और अधिक गिर रहा है. शनिवार को केलांग का अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री रहा है. प्रदेश में मौसम साफ रहने और धूप खिलने के बाद भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

Cold wave in Himachal
हिमाचल में मौसम

By

Published : Dec 20, 2020, 1:46 PM IST

शिमला:हिमाचल में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के केलांग, कल्पा, मनाली, सोलन, चंबा और मंडी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के केलांग में तापमान माइनस 12 डिग्री तक दर्ज किया गया है.

सुबह और शाम के समय तो यहां तामपान और अधिक गिर रहा है. शनिवार को केलांग का अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री रहा है. प्रदेश में मौसम साफ रहने और धूप खिलने के बाद भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम ये है कि कई स्थानों पर नदी-नाले जम गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

माइनस दस डिग्री तक लुढ़का न्यूनतम तापमान

सूबे में लाहौल स्पीति में हाल सबसे ज्यादा खराब हैं. यहां कई स्थानों पर न्यूनतम पारा माइनस दस डिग्री तक लुढ़क गया है. ऐसे में अब चंद्र भागा नदी कई स्थानों पर जम गई है. इसके अलावा राजधानी शिमला में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को शिमला का अधितकम तापमान 4 डिग्री रहा.

राजधानी शिमला में भी ठंड का प्रकोप

सुबह शाम के वक्त लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. शिमला के रिज पर सामान बेचने वाले आग जलाकर खुद को ठंड से बचा रहे हैं. किड्स बबल्स बेचने वाले जितेंद्र के मुताबिक सुबह शाम के समय बहुत ठंड होती है, ऐसे में काम करना मुश्किल हो जाता है. हमें ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ता है.

प्रदेश में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना

हालांकि, शनिवार को प्रदेश के सभी स्थानों पर धूप खिली रही, लेकिन न्यूनतम पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बर्फ पिघलने से काफी ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग ने हिमाचल में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. ऐसे में इस बार प्रदेश में व्हाइट क्रिसमस के आसार नहीं हैं.

हिमाचल के इन शहरों में न्यूनतम तापमान

शिमला 5°c
बिलासपुर 3°c
चंबा 1°c
सुंदरनगर -1°c
कुल्लू -1°c
हमीरपुर 3°c
धर्मशाला 3°c
कल्पा -2°c
सोलन -1°c
ऊना 1°c
केलांग -5°c
नाहन 8°c

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब: हिमाचल-उत्तराखंड यमुना बैरियर पर पुलिस जवानों को मिली नई बिल्डिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details