शिमलाः हिमाचल सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तिथियों का ऐलान कर सकता है. सीएम जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में 19 दिसंबर तक आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 18 दिसंबर तक मतदाता सूचियां फाइनल हो जाएंगी.
ऐसे में 19 दिसंबर या इसके बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ये संकेत दिए हैं. सराज के थुनाग में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 325वीं शाखा का लोकार्पण के दौरान उन्होंने ये संकेत दिए हैं.
मतदाता सूचियां 18 दिसंबर को होगी जारी
हिमाचल प्रदेश में 3615 पंचायतों में चुनाव होने हैं. इनमें 415 नई पंचायतें हैं. इन सभी पंचायतों की फाइनल मतदाता सूचियां 18 दिसंबर को जारी होंगी. वहीं, राज्य में मंडी, शिमला, सोलन, हमीरपुर, किन्नौर में पंचायत चुनाव का रोस्टर जारी किया जा चुका है. सभी जिलों में आधी आबादी यानी महिलाओं के प्रधान से लेकर वार्ड मेंबरों के पद आरक्षित किए गए हैं.