हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंचायत चुनावः 19 दिसंबर तक लागू हो सकती है आचार संहिता, CM ने दिए संकेत - When panchayat elections in Himachal

सीएम जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में 19 दिसंबर तक आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 3615 पंचायतों में चुनाव होने हैं. इनमें 415 नई पंचायतें हैं. इन सभी पंचायतों की फाइनल मतदाता सूचियां 18 दिसंबर को जारी होंगी.

panchayat election in himachal
panchayat election in himachal

By

Published : Dec 16, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:26 PM IST

शिमलाः हिमाचल सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तिथियों का ऐलान कर सकता है. सीएम जयराम ठाकुर ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में 19 दिसंबर तक आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 18 दिसंबर तक मतदाता सूचियां फाइनल हो जाएंगी.

ऐसे में 19 दिसंबर या इसके बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ये संकेत दिए हैं. सराज के थुनाग में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 325वीं शाखा का लोकार्पण के दौरान उन्होंने ये संकेत दिए हैं.

मतदाता सूचियां 18 दिसंबर को होगी जारी

हिमाचल प्रदेश में 3615 पंचायतों में चुनाव होने हैं. इनमें 415 नई पंचायतें हैं. इन सभी पंचायतों की फाइनल मतदाता सूचियां 18 दिसंबर को जारी होंगी. वहीं, राज्य में मंडी, शिमला, सोलन, हमीरपुर, किन्नौर में पंचायत चुनाव का रोस्टर जारी किया जा चुका है. सभी जिलों में आधी आबादी यानी महिलाओं के प्रधान से लेकर वार्ड मेंबरों के पद आरक्षित किए गए हैं.

आचार संहिता लागू होने पर नहीं होगी नई घोषणा

आचार संहिता लगने के बाद सरकार कोई नई घोषणा नहीं कर पाएगी. इससे पहले सरकार कई घोषणाएं करेंगी. कुछ नई कंपनियों के साथ हजारों करोड़ रुपये के एमओयू साइन होने हैं.

ये भी पढ़ें-विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ: ऊना में शहीदों को किया गया याद

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: किन्नौर में आरक्षण रोस्टर जारी, 50 फीसदी सीटों पर महिलाएं आजमाएंगी किस्मत

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details