शिमला/नई दिल्ली:त्योहारी सीजन में एक बार फिर आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. सीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपये से अधिक का इजाफा किया गया है. अक्टूबर के महीने में दूसरी बार सीएनजी-पीएनजी दाम बढ़े हैं.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के मुताबिक दिल्ली में सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो होगी. 12 दिन में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं. पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव हुआ है. राजधानी दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति SCM होगी.