शिमला: ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर कम सीएमओ शिमला डॉ. जितेंद्र चौहान से कोरोना को लेकर खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सबसे जरूरी तनावमुक्त रहना है. इसके अलावा लोगों को सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देशों का भी पालन करना चाहिए. कोरोना वायरस ने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक तौर पर भी लोगों पर असर डाला है.
डॉ. जितेंद्र चौहान ने कहा कि रोजाना सैकड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को अब ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों की नौकरियां चली गई. लोगों के लिए कमाई के साधन कम हो गए जिसके कारण लोग तनाव में हैं.
डॉ. जितेंद्र चौहान का कहना है कि लोगों को मन और दिमाग को शांत रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ अगर आप सावधानी बरत रहे हैं तो चिंता की जरूरत नहीं है. ज्यादा चिंता सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है और इसका असर रोग प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ता है.