शिमला: बीते दिनों रोहड़ू के एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला को एचआईवी पॉजीटिव रिपोर्ट दिए जाने मामले में सीएमओ डॉ. नीरज मित्तल ने जांच करने के निर्देश दिए हैं.
गलत HIV पॉजीटिव रिपोर्ट से महिला की मौत पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, CMO ने दिए जांच के निर्देश - गलत HIV पॉजीटिव रिपोर्ट से महिला की मौत
रोहड़ू के एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला को एचआईवी पॉजीटिव रिपोर्ट देने के मामले में महिला की मौत हो गई है. सीएमओ डॉ. नीरज मित्तल ने मामले में जांच के निर्देश दिए है.
दरअसल पिछले बुधवार को गर्भवती महिला को केएनएच रेफर किया गया था जहां रक्त बहने के बाद उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उसे आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई.
सीएमओ डॉ. नीरज मित्तल ने बताया कि यह मामला उनके पास आया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि एचआईवी रिपोर्ट देने से पहले स्क्रीनिंग होती है और उसे आईजीएमसी के आईसीटीसी सेंटर भेजा जाता है. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में महिला की रिपॉर्ट निगेटिव आई है.