हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में 4 आए कोरोना पॉजिटिव मामले, जिला में एक्टिव केस 31 - किन्नौर में अब तक 34 कोरोना

किन्नौर में शुक्रवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिला किन्नौर में अब तक 34 कोरोना मरीजों में से 3 लोग ठीक हो चुके हैं और अब 31 लोग कोरोना एक्टिव मरीज हैं. इन सभी कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है.

cmo kinnaur on corona positive
cmo kinnaur on corona positive

By

Published : Jul 3, 2020, 9:36 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक जिला में 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 22 आईटीबीपी के जवान हैं, चार पुलिस के जवान और एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.

किन्नौर में शुक्रवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जबकि चार अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से एक व्यक्ति किन्नौर के भावानगर से सम्बंधित रखता है जो पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आए पुलिस जवानों के सम्पर्क में आया था.

वहीं, अन्य तीन लोग निचार से सम्बंध रखते हैं. इनमें से 2 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री केरल की है और एक स्थानीय व्यक्ति इन दोनों के सम्पर्क में आया था. खबर की पुष्टि सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने की है.

बता दें कि जिला किन्नौर में अब तक 34 कोरोना मरीजों में से 3 लोग ठीक हो चुके हैं और अब 31 लोग कोरोना एक्टिव मरीज हैं. इन सभी कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. साथ ही इनमें से कुछ लोगों के सम्पर्क में आए लोगों के रोजाना स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है.

जिला किन्नौर में भी अब कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में बेहतर रिकवरी रेट के चलते संक्रमित मरीज भी जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से लोगों के आने कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से कड़े इंतजाम किए गए है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों की जिला के प्रवेश द्वार पर जांच की जा रही है. लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहा है.

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री पर निकला नारी शक्ति का गुस्सा, 200 महिलाओं पर FIR करने पर संगठन उग्र

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में बिजली बोर्ड को हुआ नुकसान, सीएम ने केंद्र से मांगा 540 करोड़ का लोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details