किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के मुख्य चिकित्सक सोनम नेगी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों किन्नौर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने जिला के सभी लोगों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने के साथ ही सामाजिक दूरी रखने की अपील की है.
सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में अब तक कुल 69 कोरोना मरीज हैं, जिसमें से 26 एक्टिव केस हैं. उन्होंने कहा कि जिला में रोजाना कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है और अब यह बीमारी काफी हद तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रही है. जिला के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग के 104 हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें, जिससे कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं जल्द मिल सकें.