किन्नौर: जिला में कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या 35 हो गई है. वहीं, 7 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. जिला में 28 एक्टिव मामले हैं. इसमें तीन लोग निचार एक रिकांगपिओ, आईटीबीपी के 22 जवान, एक पुलिस जवान व एक जंगी समीप ट्रांसमिशन कंपनी का कर्मचारी व दो अन्य लोग शामिल हैं, जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा है.
इस बारे में सीएमओ किन्नौर डॉक्टर सोनम नेगी ने कहा कि जिला में कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. जिला में अभी तक 7 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.
सीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि किन्नौर में चार कंटेनमेंट जोन हैं, जिसमें जंगी आईटीबीपी कैंप, रिकांगपिओ आईटीबीपी कैंप, भावानगर व सांगला हैं. वहीं, इन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले लोगों के सैंपल की जांच की गई थी, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.