शिमलाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने 25 जनवरी को प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देने के लिए सोमवार को रिज मैदान का दौरा किया.
इस मौके पर सीएम के साथ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, डीसी शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि हिमाचल के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी, 2021 को शानदार समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दिन पांच रुपये का एक स्मारकीय डाक टिकट जारी किया जाएगा. इसके अलावा, प्रदेश के राष्ट्रस्तरीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा.
PM नरेंद्र मोदी कर सकते हैं संबोधित
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आग्रह किया है कि वह वर्चुअल तरीके से शामिल होकर राज्य की जनता को सम्बोधित करें. इस समारोह के इंडोर या वर्चुअल आयोजन के लिए गेयटी थियेटर या टाउन हाॅल में वैकल्पिक प्रबंध किए जाएंगे, ताकि उस दिन हिमपात होने की स्थिति में किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना न करना पड़े.