शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस द्वारा किए गए उनके घेराव पर आगे से इस तरह का व्यवहार न दौहराने की बात कही है. दरअसल बुधवार को रिज मैदान पर एक कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि दोबारा इस तरह की हरकत नहीं होनी (Gherao done by Himachal police) चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी इस मामले को लेकर कोर्ट में चले गए थे, जहां उनकी इस दलील को अस्वीकार कर दिया गया था.
उन्होंने कहा कि इस मसले पर अध्ययन किया जाएगा. उन्हें भी अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन दोबारा इस तरह की हरकत नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की भर्ती (Himachal Police contract Period) कॉन्ट्रैक्ट नहीं, रेगुलर है. यह उनको समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किए गए उनके घेराव पर उन्हें भी बुरा लगा की आखिर क्यों इस तरह का घेराव किया जा रहा है.