शिमला: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की मौत के बढ़ते आंकड़े के बाद आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) ने प्रदेश के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में वृद्धजनों(old people) पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के निर्देश, क्योंकि इस आयु वर्ग में बीमारी के कारण मृत्यु के मामले अधिक है.
CM जयराम ने कोरोना को लेकर की समीक्षा, उपायुक्तों को दिया ये निर्देश - कोरोना को लेकर सीएम जयराम ने की समीक्षा
कोरोना संक्रमितों की मौत के बढ़ते आंकड़े के बाद आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) ने प्रदेश के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से समीक्षा बैठक की.सीएम ने 30 नंवबर तक कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री जराम ठाकुर ने प्रदेश के डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने सभी जिलों को 30 नंवबर तक कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 72 प्रतिशत जनसंख्या को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज दी जा चुकी और पंचायती राज विभाग(Panchayati Raj Department) के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए 15 और 26 नवंबर को विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के लिए कहा गया.
जयराम ठाकुर ने कहा कि होम आइसोलेशन(home isolation) में रहने वाले कोविड मरीजों की उचित देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ,क्योंकि इन मरीजों में अधिक मृत्यु दर देखने में आई.उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के साथ संपर्क में रहना चाहिए और गंभीर मरीजों को अस्पताल स्थानांतरित किया जाना चाहिए.उन्होंने बर्फबारी की संभावना को ध्यान में रखते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण अभियान चलाने पर विशेष बल दिया. स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह(Chief Secretary Ram Subhag Singh), स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बैठक में अपने सुझाव दिए.
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों से मौत का आंकड़ा बढ़ने से प्रदेश सरकार चिंतित है. इसके अलावा प्रदेश में स्कूलों के खोले जाने के बाद भी मुख्यमंत्री ने जिलों के डीसी से स्थिति जानी. कोरोना संक्रमण से बचाव की दूसरी डोज को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा तय लक्ष्य प्राप्त करने के लिए भी सरकार ने तेजी से कार्य शुरू कर दिए. प्रदेश में उपचुनाव होने के कारण प्रशासन पूरी ताकत के साथ वैक्सीनेशन पर ध्यान नहीं दे पाया. खासकर उपचुनाव वाले क्षेत्रों में वैक्सीनेशन अभियान कुछ कमजोर हो गया. अब पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से इस अभियान को तेजी से पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :किसानों के उत्पाद को उचित बाजार दिलाने का किया जा रहा प्रयास: सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज