शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उनपर कांग्रेस की ओर से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगे थे. सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हर बार चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का राग अलापता रहता है, वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की वह दो सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए शुक्रवार से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. शुक्रवार को सीएम जयराम धर्मशाला जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद पच्छाद का दौरा रहेगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को भाजपा पूरे जोश के साथ लड़ेगी और दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना काम कर रहा है, वे अपना काम करेंगे.
उधर, कांग्रेस ने डीसी सिरमौर पर चुनाव आचार सहिंता का उलंघन करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से डीसी के तबादले की भी मांग रखी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि डीसी एक राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने में लगे हुए हैं.