हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- हर बार सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का राग अलापता है विपक्ष

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हर बार चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का राग गाता रहता है. वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है.

CM Jayaram hit back to Congress

By

Published : Oct 10, 2019, 5:44 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उनपर कांग्रेस की ओर से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगे थे. सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हर बार चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का राग अलापता रहता है, वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की वह दो सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए शुक्रवार से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. शुक्रवार को सीएम जयराम धर्मशाला जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद पच्छाद का दौरा रहेगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को भाजपा पूरे जोश के साथ लड़ेगी और दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना काम कर रहा है, वे अपना काम करेंगे.

वीडियो.

उधर, कांग्रेस ने डीसी सिरमौर पर चुनाव आचार सहिंता का उलंघन करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से डीसी के तबादले की भी मांग रखी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि डीसी एक राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने में लगे हुए हैं.

इसके अलावा कांग्रेस की दूसरी शिकायत पर चुनाव आयोग ने जनसंचार विभाग और बिजली बोर्ड से भी जवाब तलब किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार के मंत्री गांव में जाकर 2 दिन के भीतर पानी का कनेक्शन देने के दावे कर रहे हैं. जो कि चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.

कांग्रेस का ये भी आरोप है कि मंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान एक किसान को पॉलीहाउस देने की बात कही. दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक रात पहले पाइपों से लदा ट्रक पकड़ा था. कांग्रेस ने शंका जाहिर की है कि इन पाइपों का प्रयोग मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए किया जाना था.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर का आरोप, कहा: सत्ता का दुरूपयोग कर उपचुनाव लड़ रही बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details