हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस की मांगों पर CM जयराम ने कुलदीप राठौर को लिखा पत्र, बागवानों की दूर होंगी समस्याएं - CM Jairam on kuldeep rathore

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित विधायकों की ओर से मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन पर अब सीएम जयराम ठाकुर ने पत्र लिख कर सरकार की ओर से हर सम्भव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया है. वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में घोटाले की जांच को लेकर 20 से 27 जून तक प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.

Kuldeep Rathore on  horticulturist problems
Kuldeep Rathore on horticulturist problems

By

Published : Jun 15, 2020, 7:29 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला में कुलदीप राठौर ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सेब सीजन को लेकर बागवानों की समस्याओं को लेकर जताई गई चिंता पर मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

बता दें कि कोरोना वायरस के संकट काल मे किसान और बागवानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित विधायकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था. इस ज्ञापन में सेब सीजन के दौरान उचित प्रबधं करने और ओलावृष्टि से हुए नुक्सान का आंकलन कर राहत देने की मांग की गई थी.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने उम्मीद जताई कि सीएम के आश्वसन के बाद किसान-बागवानों की चिंता का जरूर हल हो पाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच सेब सीजन शुरू हो रहा है, लेकिन बागवानों को इस बार सीजन के दौरान मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं.

इसके अलावा कॉटन को लेकर भी बागवान चिंतित थे साथ ही ओलावृष्टि से भी काफी नुक्सान हुआ है. इन मागों को लेकर ही कांग्रेस के विधायकों सहित मुख्यमंत्री जयराम को मांग पत्र सौंपा गया था जिस पर उन्होंने हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया है.

20 से 27 जून तक प्रदेश भर में प्रदर्शन

कुलदीप राठौर ने स्वस्थ्य विभाग में खरीद में घोटाले को लेकर प्रदेश व्यापपी आंदोलन शुरू करने को बात भी कही. 20 से 27 जून तक प्रदेश भर में आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच सिटिंग जज से करवाने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है और अब प्रदेश भर में इसके लिए आन्दोलन शुरू किया जाएगा.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की लेन-देन को लेकर वायरल हुई ऑडियो के मामले में हिमाचल विजिलेंस की टीम जांच कर रही है. इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को निलंबित किया गया है और वह जांच के घेरे में हैं. वहीं, इस मामले को लेकर डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है और अब कांग्रेस इस मामले की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग कर रही है.

ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की अपील, पार्टी के मसलों को बाहर न उछालें कार्यकर्ता

ये भी पढ़ें-मास्क न पहनने पर 8 लाख 27 हजार का चालान, कुल्लू में 850 लोगों पर हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details