शिमला: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना (himachal bjp incharge birthday) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam wishes avinash rai ) ने अविनाश राय खन्ना को बधाई दी है.
सीएम जयराम ने (jairam on bjp incharge birthday) ट्वीट किया, ''हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.''
अविनाश राय खन्ना मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर से हैं. 1998-99 में होशियारपुर के जिला उपाध्यक्ष बने. फिर 1999-2001 में वह पंजाब बीजेपी में सचिव बने. खन्ना राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के भी प्रभारी रह चुके हैं. 2004 में पार्टी ने होशियारपुर सीट से लोकसभा चुनाव में उतारा और जीतने में सफल भी रहे. 2010 में अविनाश राय खन्ना को बीजेपी ने राज्यसभा भेजा. वह राज्यसभा में बीजेपी की ओर से चीफ व्हिप भी रहे.
ये भी पढ़ें:Cyber Crime Case in Himachal: प्रदेश में तेजी से फैल रहा साइबर अपराध! वर्ष 2021 में 5428 शिकायतें दर्ज