शिमला:विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कैबिनेट मीटिंग (Himachal cabinet meeting) में कल पेश होने वाले बजट को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में शुक्रवार को पेश किए जाने वाले बजट भाषण को मंजूरी दी गई. कैबिनेट मीटिंग में ओपीएस की मांग कर रहे कर्मचारियों के आंदोलन पर भी चर्चा की गई.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्वाह्न 11 बजे बजट पेश करेंगे. ईटीवी भारत अपने (Himachal government budget Live) दर्शकों और पाठकों के लिए बजट लाइव दिखाएगा. ये बजट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल का आखिरी बजट है. हर बार की तरह ये बजट भी टैक्स फ्री रहने के भरपूर आसार हैं. चुनावी वर्ष होने के कारण किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा, ऐसे आसार हैं. वहीं, ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने को लेकर सरकार कोई घोषणा करेगा, ऐसे आसार नहीं लग रहे.
कारण ये है कि सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आंदोलनकारी (jairam government budget) कर्मचारियों को शालीन तरीके से सरकार के साथ बातचीत के लिए कहा था. साथ ही ये भी संकेत दिए कि कर्मचारी राजनीतिक खिलौना न बनें. उनका इशारा कांग्रेस की तरफ था. कांग्रेस ने सदन के भीतर तो प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया, लेकिन विधानसभा के बाहर उनकी रैली और धरने को संबोधित नहीं किया.
वहीं, आज की सदन की कार्यवाही पूरी होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया के साथ बातचीत में भी कर्मचारियों को लेकर तीखे तेवर अपनाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कमेटी का गठन किया है. कोविड काल होने के बावजूद कर्मचारियों को कई तरह के वित्तीय लाभ दिए गए. अब ओपीएस पर ये हंगामा उचित नहीं है. सरकार बातचीत के जरिए सभी मसलों को सुलझाने की मंशा रखती है. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि दवाब डालकर मांगें मनवाना उचित नहीं है.