हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअल जुड़ेंगे सीएम जयराम, उपचुनावों पर हाई कमान से होगी चर्चा - Former Chief Minister Prof. Prem Kumar Dhumal

रविवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर शिमला से वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके बाद हाईकमान के साथ उपचुनावों के परिणामों पर चर्चा भी होगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह-प्रभारी संजय टंडन पंजाब से वुर्चअल माध्यम से शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बैठक को संबोधित किए जाने की संभावना है.

cm-jairam-will-join-virtual-in-the-national-executive-meeting-to-be-held-tomorrow
फोटो.

By

Published : Nov 6, 2021, 10:21 PM IST

शिमला: उपचुनावों में भाजपा की हार को लेकर पार्टी हाईकमान के साथ रविवार को मंथन होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा रविवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिमला से वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके बाद हाईकमान के साथ उपचुनावों के परिणामों पर चर्चा भी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद भी हाईकमान से विशेष समय लेकर चुनाव परिणामों पर चर्चा की जाएगी.


इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल शिमला पहुंच गए हैं. वह शिमला से इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा भी वर्चुअल संवाद करेंगे.

वीडियो.

बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह-प्रभारी संजय टंडन पंजाब से वुर्चअल माध्यम से शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बैठक को संबोधित किए जाने की संभावना है. बैठक में पंजाब, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव पर भी चर्चा हो सकती है.



उपचुनावों में हार पर पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों में हार के कई कारण है इन सभी कारणों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए भी निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी हाई कमान से चुनावों पर चर्चा के लिए समय मांगा जाएगा.

ये भी पढ़ें: पहाड़ की सियासत: 3 सीटें जीतकर भी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी सुरक्षित नहीं, बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी पर भी मंडराया खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details