हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम आज शिमला शहर को देंगे 55 करोड़ की सौगात, शहर में यहां-यहां करेंगे शिलान्यास - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज राजधानी शिमला में शहरवासियों को करीब 55 हजार करोड़ रुपये की सौगात (Development projects in Shimla city) देंगे. सीएम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शिलान्यास करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 8, 2022, 12:23 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज राजधानी शिमला में शहरवासियों को करीब 55 हजार करोड़ रुपये की सौगात (Development projects in Shimla city) देंगे. मुख्यमंत्री दोपहर के समय दाड़नी का बगीचा (Darni Ka Bagicha Shimla) में करीब 19.82 करोड़ सब्जी मंडी का शिलान्यास करेंगे. लंबे समय से सब्जी मंडी को शहर से बाहर स्थपित करने की योजना चल रही थी. अब जयराम सरकार इसे अमलीजामा पहना रही है.

इसके बाद मुख्यमंत्री खलीनी में 9.82 करोड़ के फ्लाईओवर का शिलान्यास रखेंगे. सीएम विकासनगर में 7.62 करोड़ रुपये से बनने वाले फुट ब्रिज का भी शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सीएम ढली में 17.18 करोड़ के विभिन्न विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इन सभी कार्यों को पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य प्रदेश सरकार ने रखा है. इसके बाद शाम करीब 6 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे. चंडीगढ़ से जयपुर जाएंगे, जहां उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक (CM Jairam Jaipur tour) में भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details