हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

74वें स्वतंत्रता दिवस पर कुल्लू में राज्य स्तरीय समारोह, जानें सभी मंत्रियों का शेड्यूल - Cm jairam will hoist tricolor

74वें स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह कुल्लू में आयोजित किया जाएगा. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी समारोह में शामिल रहेंगे.

Cm jairam will hoist tricolor
Cm jairam will hoist tricolor

By

Published : Aug 14, 2020, 8:44 PM IST

शिमलाः देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार राज्य स्तरीय समारोह कुल्लू में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए कुल्लू प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी समारोह में मौजूद होंगे.

सभी मंत्रियों का शेड्यूल

वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कांगड़ा में जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर शिमला में, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी ऊना में, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा लाहौल-स्पीति के केलांग में तिरंगा फहराएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.

जिला बिलासपुर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर, जिला सिरमौर में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह मंडी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी के स्थान पर अब किन्नौर जिला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य सचेत नरेन्द्र बरागटा करेंगे.

वन मंत्री राकेश पठानिया जिला चंबा के बनीखेत में, खाद्य नागरिक आपूर्ति मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग जिला हमीरपुर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. इसके अतिरिक्त विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज जिला चम्बा में वन मंत्री के साथ, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के साथ मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-गैलेन्ट्री पुरस्कारों की घोषणा, हिमाचल के 4 पुलिस अधिकारियों को सम्मान

ये भी पढ़ें-PGI निदेशक डॉ. जगत राम 'हिमाचल गौरव पुरस्कार' से सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details