हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल उपचुनावः पच्छाद महेंद्र सिंह और धर्मशाला विपिन परमार के हवाले, जयराम होंगे स्टार प्रचारक - जयराम भाजपा के स्टार प्रचारक

हिमाचल उपचुनाव में भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार को धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकी मुख्यमंत्री जयराम भाजपा के स्टार प्रचारक होंगे.

Himachal by-election

By

Published : Sep 25, 2019, 10:51 PM IST

शिमलाः चुनाव मैनेजमेंट में अपने सबसे अनुभवी नेता और कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह को भाजपा ने पच्छाद का उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी है. इससे साफ जाहिर है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन चुनावों में कतई हल्के में नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार को धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकी मुख्यमंत्री जयराम भाजपा के स्टार प्रचारक होंगे.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि प्रदेश में होने वाले दो विधानसभाओं पच्छाद व धर्मशाला के उपचुनाव के लिए पार्टी द्वारा जिम्मेवारियां तय कर दी गई हैं. उन्होनें कहा कि पच्छाद व धर्मशाला दोनों सीटें पूर्व में भी भाजपा ने जीती थी और इन उपचुनावों में भी भाजपा अपना विजयी परचम फिर से लहराएगी.

सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश की जनता सरकार के पौने दो साल के कार्यकाल से खुश है जिसका लाभ पार्टी को इन उपचुनावों में जरुर मिलेगा. सत्ती ने कहा कि केन्द्र में फिर से पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार बनने के 100 दिनों के अंदर कई जनहित के फैसले लिए गए हैं. जिन्हें इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार व हिमाचल की जयराम सरकार जनहित में कार्य कर रही है और जनता का विश्वास केन्द्र व प्रदेश सरकार में होता जा रहा है, जिसका लाभ पार्टी को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- हिमाचल उपचुनाव: जानें इस बार EVM का कौन सा वर्जन होगा इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details