हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज कुल्लू दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, इतने करोड़ की देंगे सौगात - Kullu News

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को कुल्लू जिले के दौरे पर रहेंगे. विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान करीब 40 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

कुल्लू
कुल्लू

By

Published : Aug 20, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 6:16 AM IST

कुल्लू :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान करीब 40 करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 8ः30 बजे भुंतर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 9 बजे कुल्लू स्थित परिधि गृह में 20 मिनट का अल्प विश्राम करने के बाद 9 बजकर 50 मिनट कडौन पहुंचेंगे. उसके बाद वह 12 बजकर 10 मिनट पर न्यूली में अनेक शिलान्यास करने के बाद जन समस्याएं सुनेंगे. हाथीथान में वह बाद दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 1.97 करोड़ की लागत की उठाऊ पेयजल योजना तलोगी, मतारना और तराकड़ा का उद्घाटन करेंगे. साथ की एक करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना पिरड़ी तथा 1.05 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना थाटी-चैंग का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री 35 करोड़ से अधिक की विभिन्न 11 जलापूर्ति योजनाओं के शिलान्यास करेंगे.

इनमें लग वैली की ग्राम पंचायत चैपारसा के छूटे हुए गांवों के लिए 1.71 करोड़ की पेयजल योजना, समालंग, मसणां, गामंग, डुघीलग, शीलधारी और फलाण की 5.67 करोड़ की जलापूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन का शिलान्यास, 9.62 करोड़ की 16 टंकी शीलधारा ब्यास नदी से उठाऊ पेयजल योजना, 2.95 करोड़ की उठाउ सिंचाई योजना न्यूली-थरमाण, 1.91 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना न्यूली के लिए कमांड क्षेत्र के कार्य, 2.11 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना शमशी के लिए कमांड क्षेत्र विकास कार्य, 4.61 करोड़ की मौहल खड्ड पर जल भंडारण टैंक के निर्माण का शिलान्यास करेंगे.

इसी प्रकार, मुख्यमंत्री 97 लाख की लागत की पेयजल योजना छलाल, कटागला, रसोल और चोज के लिए अतिरिक्त स्त्रोत का प्रावधान, 1.58 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना टील, शांगचन और ब्राधा, 3.07 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना शमशी का नवीनीकरण तथा 83 लाख की उठाऊ सिंचाई योजना जिया के कमांड क्षेत्र विकास का शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पर्यटकों से नहीं सामाजिक और विवाह समारोह से फैल रहा कोरोना: CM

Last Updated : Aug 21, 2021, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details