शिमला: योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के सीएम पद (swearing in ceremony of cm yogi) की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम गणमान्य मौजूद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे.
25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, जयराम ठाकुर समारोह में होंगे शामिल - swearing in ceremony of yogi adityanath
सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे. जयराम ठाकुर शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे शिमला (swearing in ceremony of CM Yogi) से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. उनका करीब दो बजे लखनऊ पहुंचने का कार्यक्रम है.
सीएम जयराम का लखनऊ दौरा
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam visit to lucknow) शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे शिमला से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. उनका करीब दो बजे लखनऊ पहुंचने का कार्यक्रम है. कार्यकम समाप्त होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर चंडीगढ़ हिमाचल भवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित झंडा विवाद: SGPC के नोटिस पर सीएम जयराम बोले- नहीं मिला कोई NOTICE