शिमला: धर्मशाला में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर रविवार को शिमला में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि इंवेस्टर्स मीट में कुल 16 देशों के निवेशक हिस्सा लेंगे. इसके अलावा भारत के टॉप बिजनेस हाउसेज भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम में कुल 1100 डेलीगेट्स आने वाले हैं. उन्होंने आगे बताया कि यूएई, मलेशिया, सिंगापोर, नीदरलैंड, जर्मनी, वियतनाम, ओमान, इजराइल, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, रूस, मॉरिशियस, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन, कंबोडिया, लाओस और बांग्लादेश के निवेशक इस मीट में हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी 7 नवंबर को मीट की शुरुआत के लिए धर्मशाला आ रहे हैं. वहीं, समापन कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इस दो दिवसीय आयोजन में केंद्र से महत्वपूर्ण मंत्री उपस्थित रहने वाले हैं. भूतल एवं उच्च राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, टूरिज्म मिनिस्टर प्रहलाद पटेल, हिमाचल के सांसद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत और अन्य कई बड़े नेता इन्वेस्टर्स मीट का हिस्सा बनेंगे.