हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम ठाकुर ने हंदवाड़ा में शहीद हुए मेजर अनुज के पिता को लिखा पत्र - सीएम जयराम शहीद पिता को पत्र

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता को पत्र लिखकर संवेदनाएं व्यक्त कीं. सीएम ने कहा कि मेजर अनूज सूद एक सच्चे योद्धा थे और देश के लिए उनके शौर्य और बलिदान को सदैव याद किया जाएगा. उन्होंने ईश्वर से उनके परिवार को अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

himachal cm on handwara encounter
himachal cm on handwara encounter

By

Published : May 10, 2020, 10:14 PM IST

शिमला : प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेजर अनूज सूद के परिजनों के साथ गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं, जिन्होंने 2 मई, 2020 को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान देश की सेवा करते हुए शहादत दी थी.

मुख्यमंत्री ने उनके पिता सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सीके सूद को एक पत्र लिखकर कहा कि 21, राष्ट्रीय राइफल्स की टीम का हिस्सा होते हुए मेजर अनूज सूद ने मुठभेड़ के दौरान अद्वितीय साहस और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत किया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मेजर अनूज सूद एक सच्चे योद्धा थे और देश के लिए उनके शौर्य और बलिदान को सदैव याद किया जाएगा. जयराम ठाकुर ने ईश्वर से उनके परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण पैकेज के तहत हिमाचल को 244 करोड़ रुपये दिए: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details