हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक कोरोना संक्रमित, CM ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना - shimla news

महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर उनके स्वस्थ होने की कामना की है.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 12, 2020, 11:31 AM IST

शिमला:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिग बी और अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी है.

इस खबर के आने के बाद से ही उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट कर उनके स्वस्थ होने की कामना की है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. देवभूमि हिमाचल की समस्त जनता की शुभकामनाएं उनके साथ हैं.

बता दें कि शनिवार को जाने माने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, 'जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई है. उनकी रिपोर्ट का इंतजार है.

नानावती अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक अमिताभ और अभिषेक में कोरोना के हत्के लक्षण देखे गए हैं. वहीं, बीएमसी की टीम अमिताभ के बंगले जलसा को सेनिटाइज करने के लिए पहुंची. प्रतीक्षा और जनक बंगले भी सेनिटाइज किए गए. मुंबई नगर निगम के अधिकारियों ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' के बाहर कंटेनमेंट जोन का बैनर लगाया है.

ये भी पढ़ें:नाहन में दमकल विभाग ने किया प्राकृतिक जल के प्रयोग का सफल परीक्षण, अग्निकांड में होगा सहायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details