शिमला:आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीएम मोदी के जन्मदिन पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी को बधाई दी.
सीएम जयराम ने अपने बधाई संदेश में कहा, ''आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने वाले, राष्ट्रसेवा के लिए हमेशा तत्पर, यशस्वी, परिश्रमी, ईमानदार और दृढ़ संकल्प वाले प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.आपके नेतृत्व में भारत को विश्वभर में एक अलग पहचान मिली है. देश के सभी वर्गों और समुदायों के उत्थान के लिए आपके द्वारा उठाया जाने वाला हर कदम हमारे लिए प्रेरणादायक है. आपके नेतृत्व पर हमें गर्व है. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, देवी-देवताओं से यही कामना करता हूं.