हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देशभर में गणेश उत्सव की धूम, सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को दी बधाई - गणेश चतुर्थी

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) ने गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. सीएम जयराम(cm jairam thakur) ने अपने संदेश में कहा कि मंगलकर्ता, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद मेरे प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे, यही कामना करता हूं.

जयराम ठाकुर, सीएम
जयराम ठाकुर, सीएम

By

Published : Sep 10, 2021, 9:36 AM IST

शिमला:देशभर में आज गणेश चतुर्थी(ganesh chaturthi) का त्योहार मनाया जा रहा है. भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणपति(lord ganpati) का जन्मोत्सव मनाया जाता है. 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी(anant chaturdashi) के दिन होगा.

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) ने गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. सीएम जयराम(cm jairam thakur) ने अपने संदेश में कहा कि मंगलकर्ता, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद मेरे प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे, यही कामना करता हूं.

हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते सादगी पूर्ण तरीके से गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और कष्टों का निवारण होता है. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन व्यक्ति को काले और नीले रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. इस दिन लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है.

ये भी पढ़ें: राजनीति में जाना चाहती हैं कंगना रनौत, आड़े आ रही वजह का एक्ट्रेस ने किया खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details