शिमलाःबीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज 93 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 8 नवंबर को कराची के एक सिंधी परिवार में हुआ था. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. देश के विकास एवं पार्टी के उत्थान के लिए आपने प्रेरणादायक भूमिका निभाई है, आप हम सबके लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.
वहीं, बीजेपी के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई देते हुए ट्वीट कर शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से दीर्घायु की कामना की है.
वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट करते हुए लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक दृष्टि, नेतृत्व, प्रशासन और सार्वजनिक सेवा में दशकों से सभी के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करते हैं. अच्छे स्वास्थ्य और अपार खुशियों की कामना करता हूँ.
इसके अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी पूर्व उप- प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.