हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP नेताओं ने दी LK आडवाणी को जन्मदिन की बधाई, अच्छे स्वास्थ्य की कामना की - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी लाल कृष्ण आडवाणी को शुभकामनाएं दी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज 93 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 8 नवंबर को कराची के एक सिंधी परिवार में हुआ था. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

CM Jairam Thakur wishes birthday to Lal Krishna Advani
CM Jairam Thakur wishes birthday to Lal Krishna Advani

By

Published : Nov 8, 2020, 1:22 PM IST

शिमलाःबीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज 93 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 8 नवंबर को कराची के एक सिंधी परिवार में हुआ था. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. देश के विकास एवं पार्टी के उत्थान के लिए आपने प्रेरणादायक भूमिका निभाई है, आप हम सबके लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

वहीं, बीजेपी के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बधाई देते हुए ट्वीट कर शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से दीर्घायु की कामना की है.

वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट करते हुए लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक दृष्टि, नेतृत्व, प्रशासन और सार्वजनिक सेवा में दशकों से सभी के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करते हैं. अच्छे स्वास्थ्य और अपार खुशियों की कामना करता हूँ.

इसके अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी पूर्व उप- प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के सातवें उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम किशनचंद आडवाणी और मां का नाम ज्ञानी देवी है. विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान छोड़कर मुंबई आकर बस गया.

यहां उन्होंने लॉ कॉलेज ऑफ द बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. उनकी पत्नी का नाम कमला आडवाणी है. उनके बेटे का नाम जयंत आडवाणी और बेटी का नाम प्रतिभा आडवाणी है.

लाल कृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं. इससे पहले वह 1998 से 2004 के बीच बीजेपी के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री रह चुके हैं.

गौर रहें कि लाल कृष्ण आडवाणी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी थी.10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता की भूमिका बखूबी निभाई है.

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जरिए अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 2015 में उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details