शिमला: रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें कई नेताओं ने बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी है.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि "गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में गुजरात निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे एवं गुजरात की जनता सुखी व समृद्ध हों, मैं ऐसी कामना करता हूं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं".