हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर ने गृह मंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में अमित शाह की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की.

amit shah birthday
अमित शाह जन्मदिन

By

Published : Oct 22, 2020, 2:57 PM IST

शिमला:देश के गृह मंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है. इस मौके पर देश के दिग्गज नेता और पार्टी के कई बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पीयूष गोयल और अन्य नेताओं ने उन्हें ट्विटर के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में अमित शाह की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के अंतर्गत मिले विशेष दर्जे एवं सीमित स्वायत्तता को निरस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

बता दें कि गुरुवार को 22 अक्टूबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जीवन के 56वें वसंत में प्रवेश कर गए. उनका जन्म 22 अक्टूबर, 1964 को मुंबई में हुआ था. वह गुजरात के हिंदू वैष्णव परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के अलावा कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने का श्रेय शाह को दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details