शिमला: सीएम जयराम ठाकुर आज शाम से एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली (cm jairam visit delhi ) जा रहे हैं. आज कांगड़ा का दौरा करने के बाद करीब 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी हाईकमान के साथ पीएम मोदी के हिमाचल दौरे और आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा कर सकते हैं.
बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) से भी मुलाकात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महीने के अंत में धर्मशाला आने का कार्यक्रम है. अटकलें लगाई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री को प्रदेश आने का निमंत्रण दे सकते हैं.