शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार, 4 जून को दिल्ली (CM Jairam thakur will be on delhi tour) जाएंगे. सीएम जयराम दोपहर बाद सवा तीन बजे बिलासपुर से दिल्ली रवाना होंगे. शनिवार को मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव दिल्ली ही होगा. मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह शिमला से सोलन जाएंगे. वहां वे कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. फिर वे बिलासपुर में भी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम बिलासपुर से दिल्ली जाएंगे. हालांकि सीएम का यह दौरा आधिकारिक बैठकों को लेकर है, लेकिन चुनावी साल में मुख्यमंत्री को हिमाचल में आगामी रणनीति को लेकर भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली से वापस आएंगे. वे दोपहर बाद दिल्ली से शिमला के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. सोमवार को शिमला में कैबिनेट मीटिंग (Himachal Cabinet Meeting) तय की गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली में कुछ बैठकों में भी शामिल होंगे. सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग अहम है. कैबिनेट मीटिंग में चुनावी साल में निकट भविष्य में सरकार की कार्यप्रणाली पर चर्चा होगी.