हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कृषि कानूनों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत - हिमाचल में प्राकृतिक खेती

तीन कृषि कानूनों को वापस (Farm laws Withdaw) लेने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के फैसले का जयराम ने किया स्वागत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी चीजों पर विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए संसद के आगामी (Indian Parliament) सत्र में विधेयक लाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके अलावा के एमएसपी में बढ़ोतरी और खरीद केंद्र बढ़ाने जैसे भी कई कदम उठाए हैं.

Jairam welcomes Prime Ministers decision on farm laws
कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री के फैसले का जयराम ने किया स्वागत

By

Published : Nov 19, 2021, 9:58 PM IST

शिमला:तीन कृषि कानूनों (Farm laws) को वापस लेने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के फैसले का किया स्वागत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी चीजों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की जिसके बाद इन तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है. जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से (Farmers Protest) विरोध चल रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संदेश में साफ कर दिया है कि केंद्र इन तीनों कानूनों को वापस ले रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम किसानों को समझा नहीं सके इसलिए इन कानूनों को वापस ले रहे हैं. इसके लिए (Indian Parliament) संसद के आगामी सत्र (Upcoming session of Parliament) में विधेयक लाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए कई कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने रूरल मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (Rural Marketing Infrastructure) को बढ़ाने के लिए भी कई कदम उठाए हैं. इसके अलावा के एमएसपी (MSP) में बढ़ोतरी और खरीद केंद्र बढ़ाने जैसे भी कई कदम उठाए हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला में दो दिन रहेगी पानी की समस्या, गिरी परियोजना में बिजली सप्लाई बाधित होने से नहीं होगी पंपिंग

इसी कारण इस बार किसानों से फसल का खरीद रिकॉर्ड स्तर पर की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि से जुड़ा एक और फैसला लिया है. जिसके तहत प्राकृतिक खेती को (Natural farming) बढ़ावा देने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी का भी किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को शुरू करने वाले राज्यों में हिमचल भी अग्रणीय है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान, राजीव शुक्ला ने एकजुटता का दिया संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details