शिमला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए होटल पीटरहॉफ में आयोजित समारोह के बाद वायरल हुए वीडियो पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले पर ज्यादा कहने की आवश्यकता नहीं है जो हो गया सो हो गया. गौर रहे कि ना ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एडिटिड वीडियो का खंडन किया और ना ही कोई और तर्क दिया.
मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में साफ कर दिया कि इस प्रकार के वीडियो की कोई अहमियत नहीं है. इससे पहले पार्टी के नव नियुक्त अध्यक्ष ने बयान दिया था कि अगर वीडियो के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई है तो कड़ा संज्ञान लिया जाएगा. इसके साथ ही छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद मामले पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी. नेता प्रतिपक्ष ने भी चुटकी लेते हुए कहा था नव नियुक्त भाजपा अध्यक्ष किस-किस पर मामला दर्ज करेंगे. उन्हें अपनी पार्टी को संभालना चाहिए ना कि किसी और पर मामला दर्ज करना चाहिए.