शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं. यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हिमाचल प्रदेश के विषय में हाईकमान के साथ चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से फिलहाल इस विषय पर चर्चा नहीं हुई है, लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हिमाचल के राजनीतिक हालातों पर विस्तृत चर्चा होगी.
दरअसल, उप चुनावों में हार के बाद प्रदेश भाजपा और मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं. अटकलों के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किसी अन्य व्यक्ति को बिठाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार पार्टी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को मजबूत करना चाहती है. जिसके चलते कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से वरिष्ठ नेता को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बिठाया जा सकता है, हालांकि इन सब विषयों पर उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद हाईकमान के साथ चर्चा होगी.
कोरोना से बढ़ती मौत के आंकड़े चिंता का कारण-जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बढ़ती मौतें चिंता का कारण बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण प्रतिदिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या काफी कम है और अस्पताल में संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या भी कम है. एक्टिव मामलों की संख्या भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है.