हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम ने दिए हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत, कहा- यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगा फैसला - हिमाचल में ओमीक्रोन

यूपी सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल के आसार नजर आ रहे हैं. शनिवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि फेरबदल की संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं. इस विषय पर हाईकमान से विस्तृत चर्चा की जाएगी.

HIMACHAL CABINET RESHUFFLE
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Jan 29, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 12:58 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं. यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हिमाचल प्रदेश के विषय में हाईकमान के साथ चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से फिलहाल इस विषय पर चर्चा नहीं हुई है, लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हिमाचल के राजनीतिक हालातों पर विस्तृत चर्चा होगी.


दरअसल, उप चुनावों में हार के बाद प्रदेश भाजपा और मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं. अटकलों के अनुसार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किसी अन्य व्यक्ति को बिठाया जा सकता है. जानकारी के अनुसार पार्टी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र को मजबूत करना चाहती है. जिसके चलते कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से वरिष्ठ नेता को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बिठाया जा सकता है, हालांकि इन सब विषयों पर उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद हाईकमान के साथ चर्चा होगी.

सीएम जयराम ठाकुर.

कोरोना से बढ़ती मौत के आंकड़े चिंता का कारण-जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बढ़ती मौतें चिंता का कारण बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण प्रतिदिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या काफी कम है और अस्पताल में संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या भी कम है. एक्टिव मामलों की संख्या भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है.

ओमीक्रोन को लेकर (OMICRON CASES IN HIMACHAL) मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को इस बात को स्वीकारना होगा. कोरोना का यह वेरिएंट प्रदेश में आ चुका है और तेजी से फैल रहा है. ऐसे में लोगों को सावधानी अपनाना बेहद जरूरी है. प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में पूरी व्यवस्था कर दी है, लेकिन पूरी स्थिति को लेकर 31 जनवरी को होने वाली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा. कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य वास्तविक रिपोर्ट पेश करेंगे जिसके बाद कैबिनेट आगे की रणनीति पर निर्णय लेगी.

रोहड़ू में महिला द्वारा अधिकारी पर लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मामले की पूरी जांच होगी. आरोपों की पुष्टि होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल इस विषय पर जानकारी ली जा रही है. आरोप सिद्ध होने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को परेशान कर रहा तुर्की और ईरान का सेब, 4500 करोड़ के कारोबार पर पड़ रही मार

Last Updated : Jan 29, 2022, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details