शिमलाः देश भर में सोमवार से एक महीने तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हिमाचल में भी इसकी शुरुआत शिमला के रिज मैदान से शुरू हो गयी है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने और यातायात नियमों की कड़ी अनुपालना करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है.
सीएम ने जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी मानवीय चूक के कारण 90 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं
सीएम जयराम ने कहा कि लगभग 90 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक के कारण होती है, इसलिए लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए. सड़क सुरक्षा का विषय प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा है, इसलिए जन-जागरूकता के लिए प्रतिमाह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन अत्यन्त आवश्यक है. प्रदेश सरकार सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और समुदायों व हितधारकों को विभिन्न जागरूकता गतिविधियों से जोड़कर सड़क दुर्घटनाओं के खतरे को कम करने की आवश्यकता है. इस अभियान की व्यापक सफलता के लिए यह आवश्यक है कि इसमें आम जनता, स्वयंसेवी संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकायों और संबंधित विभागों को शामिल किया जाए.
चालकों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान
चालकों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने पर बल देते हुए सीएम ने कहा कि इससे चालक सड़क सुरक्षा को लेकर संवेदनशील बन सकेंगे और उनमें व्यावहारिक बदलाव लाया जा सकेगा. विशेषकर स्कूलों एवं व्यावसायिक वाहनों के चालकों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने सड़कों पर गड्ढों को भरने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके अतिरिक्त, आम जनता को सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए सरकार जागरूकता अभियान भी आयोजित कर रही है.
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान दुर्घटना में घायलों की सहायता को विशेष महत्व
सीएम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को यह सुनिश्चित बनाना चाहिए कि सड़कों का निर्माण उचित ग्रेड और बेहतर गुणवत्ता के साथ किया जाए. किसी सड़क दुर्घटना का इंतजार करने के स्थान पर पहले ही दुर्घटना संभावित मोड़ों और सड़कों पर गड्ढों को हटाने का कार्य किया जाना चाहिए. सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने के साथ-साथ दुर्घटना में घायलों की सहायता को भी विशेष महत्व दिया जाए.
मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन कर विशेष प्रावधान
आमतौर पर यह देखा गया है कि न्यायालय अथवा पुलिस मुकदमे के डर से लोग सड़क दुर्घटना के घायलों की सहायता नहीं करते हैं. इसे दखेते हुए केन्द्र सरकार ने हाल ही में मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन कर विशेष प्रावधान किया है कि जो व्यक्ति किसी घायल को लेकर अस्पताल जाएगा, उससे कोई पूछताछ नहीं होगी और न ही उसे पुलिस के पास अपनी व्यक्तिगत सूचना पंजीकृत करवाने की आवश्यकता होगी.
सीएम ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गुड स्मार्टियन बनने के लिए आगे आएं
सीएम ने सभी लोगों से आग्रह किया कि वे गुड स्मार्टियन बनने के लिए आगे आएं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं के अधिक से अधिक लोगों को समय से सहायता प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 12.75 लाख ड्राइविंग लाइसेंस धारक हैं, जिनमें 82,325 महिलाएं शामिल हैं. इन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करने के साथ-साथ इस अभियान से जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए. सड़क सुरक्षा को लेकर केवल सरकार के प्रयास काफी नहीं हैं, इसलिए नागरिकों को भी बड़े स्तर पर अपना सहयोग देना होगा ताकि यह एक सामाजिक अभियान बन सके.
सीएम ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई
इस अवसर पर सीएम ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और सड़क सुरक्षा अभियान पर साइकिल रैली और पब्लिसिटी वैन को रवाना किया. इसके उपरान्त सीएम ने सोलन जिला से संबंधित एचआरटीसी की महिला चालक सीमा ठाकुर और किन्नौर जिला से संबंधित व्यावसायिक वाहन की महिला चालक पूनम नेगी को सम्मानित किया. उन्होंने गुड स्मार्टियन के लिए किन्नौर जिले के कल्पा निवासी मनमोहन, पावंटा साहिब के राय सिंह और अर्की के राजेन्द्र कुमार को सम्मानित किया, जिन्होंने सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता की थी.
7500 रुपये की पुरस्कार राशि ऑनलाइन हस्तांतरित
सीएम जयराम ने इस अवसर पर सम्मानित किए गए लोगों के खातों में 7500 रुपये की पुरस्कार राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की. परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह जी ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों को यात्री मित्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोक निर्माण और परिवहन विभाग के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित पर बल दिया.
सीएम ने रैली को किया रवाना शहरी विकास मंत्री भी रहे मौजूद
प्रधान सचिव परिवहन के.के. पंत जी ने महीने भर चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, माहपौर सत्या कौंडल, उप-माहपौर शैलेन्द्र चैहान, उपायुक्त आदित्य नेगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.