हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूक्रेन से लौटे छात्रों का करियर न हो प्रभावित सरकार करेगी प्रयास: सीएम जयराम ठाकुर - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति चिंतित हैं और सरकार यह प्रयास करेगी कि विद्यार्थियों का करियर प्रभावित न हो.

CM Jairam on students returned from Ukraine
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Mar 16, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 8:16 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति चिंतित हैं और सरकार यह प्रयास करेगी कि विद्यार्थियों का करियर प्रभावित न हो. यूक्रेन के पड़ोसी देशों से विशेष उड़ानों के माध्यम से वापस लाए छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के सभी विद्यार्थियों और अन्य लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व (CM Jairam on students returned from Ukraine) वाली केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए संवेदनशीलता के साथ हर संभव प्रयास किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने पर प्रधानमंत्री ने चार केंद्रीय मंत्रियों को विशेष रूप से यूक्रेन के पड़ोसी देशों में तैनात किया, जो देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री की चिंता को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सीमावर्ती देशों से विशेष उड़ानों के माध्यम से वापस लाया गया और प्रत्येक भारतीय नागरिक की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की गई. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने भी प्रभावी ढंग से इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष रखा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई पहुंचने के उपरांत राज्य सरकार की ओर से राज्य के लोगों को उनके घर पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की समस्या के प्रति अत्यधिक संवेदनशील रवैया अपनाने के लिए विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रशंसा की. अधिकांश विद्यार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विदेशों में बनाई गई भारत की सशक्त छवि पर उन्हें गर्व महसूस होता हैं. सभी विद्यार्थियों ने पड़ोसी देशों में कार्यरत भारतीय दूतावास के कर्मचारियों की प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें-रुमित ठाकुर का ऐलान: देवभूमि पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव, आंदोलन से जुड़े लोगों को भी न्योता

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 16, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details