शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने गुरूवार को शिमला से डलहौजी बीजेपी मंडल की वर्चुअल जन संवाद रैली को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से सहारा योजना से गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों के परिवारों को दी जाने वाली राशी को दो हजार बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस फैसले से करीब 6,550 लोग लाभान्वित हो चुके हैं और अभी तक इस योजना के अन्तर्गत 3.45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया भर में एक चुनौती पैदा की है, लेकिन ज्यादातर विकसित देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 142 करोड़ की जनसंख्या वाले विश्व के 15 सर्वाधिक विकसित देशों में 4.10 लाख लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि भारत में कोविड-19 के कारण अभी तक लगभग 8,200 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया.
किसान-सम्मान निधि योजना से किसानों को मिला लाभ
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान-सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 8.74 लाख किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये जमा किए गए हैं. इसी प्रकार, कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अन्तर्गत अप्रैल, मई और जून महीने के लिए लगभग 5.90 लाख पात्र महिलाओं के खातों में 500 रुपये प्रतिमाह जमा किए गए हैं.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 44 हजार नए मामले किए स्वीकृत