शिमला:हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में विधायकों को पेंशन (rumor of Himachal MLA pension) दिए जाने को लेकर उड़ रही अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कर्मचारियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पेंशन चाहिए तो चुनाव लड़ें. वे भी पेंशन के हकदार हो जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकों की पेंशन को लेकर लोग, खासकर कर्मचारी गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियां कर रहे हैं. दरअसल, पिछले कई दिनों से हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारी प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों के विधानसभा घेराव लेकर भी लगातार चर्चाएं जारी है. कर्मचारी नेता अपने बयानों में सीधे तौर पर कह रहे हैं कि अगर कर्मचारियों को पेंशन नहीं तो विधायकों को भी पेंशन नहीं होनी चाहिए.