शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पन्नू द्वारा 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी पर बोलते हुए कहा कि वह पहले भी इस प्रकार की बातें बोल चुके हैं. इस प्रकार की बातों में कोई गंभीरता नहीं है और न ही जांच की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पन्नू की धमकी कोई गंभीरता नहीं है. इस तरह की धमकी का कोई औचित्य नहीं है.
बता दें कि पन्नू की तरफ से 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी मिली है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की धमकियों का कोई औचित्य नहीं है और इससे पहले भी इस तरह धमकी मिल चुकी है. जिसको सभी लोगों ने देख लिया है. हालांकि सुरक्षा एजेंसियां अपने काम कर रहीं हैं और अलर्ट पर हैं, लेकिन इस धमकी का कोई अस्तिव नहीं है.
जांच करवाने पर पूछे गए सवाल पर मुख्य्मंत्री ने कहा है कि इसमें जांच करवाने लायक कुछ भी नहीं है. दरअसल पंजाब से आने वाली गाड़ियों से प्रतिबंधित झंडे हटाने वाले मामले ने और तूल पकड़ लिया है. अब सिख फॉर जस्टिस संस्था (Sikh for Justice organization) के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेतावनी पत्र भेजते हुए 29 अप्रैल को शिमला में भिंडरावाला और खालिस्तान के झंडे फहराने की धमकी दी है.